गुड्डू यादव@मुंगेली। जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किये जाने एवं रायगढ़ जिले में अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए मामलों को तत्काल वापस लिए जाने सहित अपनी 9 मांगों को लेकर प्रदेश की राज्यपाल के नाम जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
मुंगेली जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा तहसील कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमन सिंह ने बताया कि राज्य के अधिवक्ता संघ के द्वारा बैठक आयोजित कर ये प्रस्ताव पारित किया गया कि अधिवक्ता संघ के द्वारा न्यायिक कार्य बंद करते हुए अपनी मांगों को लेकर जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर 15 दिवस के भीतर हमारी मांगो को पूरा नही किया जाएगा तो अधिवक्ता संघ प्रदेश स्तरीय प्रांतीय संघर्ष समिति के साथ प्रदेश की राजधानी में आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा।
वही अतरिक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा है जिसे आगे प्रेषित किया जाएगा।