Mungeli: आबकारी टीम की कार्रवाई, 10 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) आबकारी विभाग ने एक ओर कार्रवाई की है।  आबकारी उप निरीक्षक मुंगेली द्वारा थाना फास्टरपुर क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम विचारपुर जिला मुंगेली निवासी वीरेंद्र मिरी पिता गोरर्धन मिरी उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी महुवा शराब जब्त किया है। (Mungeli) वहीं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो सुपर spendor क्र.CG 28 J-3412 को पुलिस ने जब्त किया। आबकारी एक्ट 34(1)(क) 34(2),59( क) के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Petrol-Diesel Price Today: आउट ऑफ कंट्रोल तेल के दाम, फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमत में आग, जानिए आज का रेट

(Mungeli) इस पूरी कार्यवाही में मुंगेली प्रभारी उप निरीक्षक उत्तम बुद्ध भारद्वाज आबकारी आरक्षक वीरभद्र जायसवाल नगर सैनिक संभु बर्मन बिंदिया राजपूत का इस कार्यवाही में अहम भूमिका रही।

Exit mobile version