गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) छत्तीसगढ़ के मुंगेली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सिटी कोतवाली पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 80 किलो गांजा बरामद किया गया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 कारों को भी जब्त किया है. (Mungeli) कुल जप्त सामाग्रियों की कीमत 19.42 लाख से अधिक की आंकी गई है.
पुलिस के मुताबिक (Mungeli) मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से दो गाड़ियों में भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं. इसकी जानकारी थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई. सिटी कोतवाली पुलिस ने बाईपास रोड के गीधा तिराहा के पास बैरिकैड्स लगाया हुआ था. इस बीच उनकी नजर सामने से आ रही दो कारों पर पड़ी. जिसकी रोककर पुलिस ने तलाशी ली. तो उनकी नजर गाड़ी की डिक्की पर पड़ी. जिसमें भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था.
इन जिलों के रहने वाले हैं आरोपी
पकड़ में आए आरोपियों के नाम डेविड भास्कर, राजू राठौर, दुर्गेश राठौड़ और रवि कुमार के रूप में हुई. जिनमें से 3 आरोपी गौरेला जिले के निवासी है, जबकि एक कबीरधाम का रहने वाला है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों के पास से 80 किलो गांजा के अलावा उनकी स्विफ्ट और ब्रेजा कार, 4 मोबाइल भी जप्त किया गया है।