मुंगेली। (Mungeli) जिले में बड़ा हादसा हो गया है। एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। एनीकट पार करते समय परिवार के 3 सदस्य डूब गए। जिनमें पति, पत्नी और बच्ची भी शामिल हैं।
(Mungeli) मामला जिले के पथरिया थाना क्षेत्र का है. पथरिया इलाके के बगबुजड़वा निवासी उतरा मरावी अपनी पत्नी और ब्चची के साथ आगर नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। जिस समय वे सभी एनीकट में तेज बहाव था। उसी दौरान सभी हादसे का शिकार हो गए।
(Mungeli) हादसे में परिवार की डूबने की खबर सुनकर कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी डीआर चावला भी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. कलेक्टर ने पथरिया एसडीएम को आरबीसी-6-4 के तहत प्रकरण बनाने तत्काल निर्देश दिए है, जिसको तहत 4 लाख रुपये मिलेगा.