Mumbai: 60 मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, 19वें फ्लोर से गिरकर एक शख्स की मौत, चारों तरफ मची चीख पुकार

मुंबई।  (Mumabi) मुंबई में करी रोड स्थित 60 मंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में शुक्रवार को आग लग गई.  12 बजे आग लगी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 19वें फ्लोर से गिरने की वजह से शख्स की मौत हुई है. वहीं, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

(Mumabi)घटना का वीडियो भी सामने आया है. आग लगने के बाद कैसे अपार्टमेंट में हाहाकार मच गया. एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए छज्जे से लटक गया. लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 19 वीं मंजिल से गिर गया. शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरुण तिवारी के तौर पर हुई है.

(Mumabi)वहीं, शख्स के इमारत से नीचे गिरने के बाद चीख पुखार मच गई. इसके बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मुंबई फायर डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी.

Exit mobile version