रायपुर। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में भारत के लिए खेलते दिखेंगे। IML का पहला सीजन रायपुर में होगा। जिसकी तारीखें तय होना बाकी हैं। लीग में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा लेंगी। 6 देशों का टूर्नामेंट अब से हर साल होगा। PMG स्पोर्ट्स ने इस लीग को कराने की जिम्मेदारी उठाई है।
लगाएंगे चौके-छक्के; भारत के 3 शहरों में होगा Multination Tournaments
