बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने मनी म्यूल मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में करीब 3 करोड़ रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन सामने आया है, जिसमें कोटक महिन्द्रा बैंक और एक्सिस बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं।
एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 97 लाख रुपये का फ्रॉड म्यूल अकाउंट में फ्रीज किया गया है। पुलिस ने दिल्ली, अलवर, राजस्थान समेत कई स्थानों पर साइबर ठगों को म्यूल बैंक अकाउंट और फर्जी सिम कार्ड मुहैया कराए थे। पुलिस ने 10 से अधिक टीमों का गठन कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया और 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। मनी म्यूल के बारे में बताते हुए एडिशनल एसपी ने कहा कि “मनी म्यूल” वह व्यक्ति होता है, जिसका बैंक अकाउंट या डिजिटल वॉलेट साइबर अपराधी ठगी की रकम को ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।