रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एमएसपी स्टील एंड पावर प्लांट में हुए इस हादसे ने औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रोलिंग मिल में काम के दौरान भारी प्लेट गिरने से श्रमिक की मौत होना बेहद दुखद है।
घटना के तुरंत बाद घायल श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।