MS Dhoni के माता-पिता कोरोना संक्रमित, रांची के अस्पताल में भर्ती

रांची। COVID-19 लगातार पांव पसार रहा है. झारखंड भी इसे अछूता नहीं है. यहां भी कोविड संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं.  क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni)  के माता और पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें रांची के पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. धोनी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं.

अस्पताल के संचालक ने बताया कि धोनी के अभिभावकों की स्थिति सामान्य है. उनका ऑक्सीजन का स्तर ठीक है. संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में उनकी स्थिति और बेहतर होगी और उनका संक्रमण ठीक हो जाएगा.

Exit mobile version