भोपाल। (MPBSE MP Board 12th Result 2021) मध्यप्रदेश बोर्ड के 12 वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं, .इस साल एमपी बोर्ड 12वीं में 7 लाख 33 हज़ार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. बोर्ड की ओर से सभी छात्रों को पास कर दिया गया है.
MP Board ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक एक्टिावेट कर दिया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in समेत अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर इसे चेक कर सकेंगे.
(MPBSE MP Board 12th Result 2021) इस साल 12वीं का मूल्यांकन बेस्ट ऑफ 5 के आधार पर किया गया है. आज के रिजल्ट में 52% छात्र प्रथम श्रेणी, 40% द्वितीय श्रेणी और 7% तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं. जो छात्र आज रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे वो 1 अगस्त से 10 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं और सितंबर में ऐसे छात्रों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमंं वो चाहे तो वो एक, एक से अधिक या फिर सभी विषयों में परीक्षा दें सकेंगे. MP Board का रिजल्ट इस वर्ष AajTak एजुकेशन पर भी होस्टि किया जा रहा है.