MP- इस सर्दी में पहली बार पारा 3° से नीचे, यूपी में कोल्ड-डे; कश्मीर के गुलमर्ग-सोनमर्ग में बर्फबारी

दिल्ली। देश के मध्य और उत्तरी हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के 18 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। सर्द हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है और कई इलाकों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी हुई है।

मध्य प्रदेश में इस सर्दी के मौसम में पहली बार तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल में भी सर्दी अपने चरम पर है, जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रहा। भोपाल में बीते एक हफ्ते से रात का पारा लगातार 7 डिग्री से नीचे बना हुआ है। ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर समेत कई शहरों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। यूपी के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। बरेली, कानपुर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। कानपुर में 6.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो शिमला और नैनीताल से भी कम है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है और ट्रेनों व उड़ानों पर भी असर पड़ा है।

उधर, जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। गुलमर्ग में करीब दो इंच ताजा बर्फ जमी है, जबकि सोनमर्ग में सुबह से बर्फबारी जारी है। कश्मीर में 40 दिनों की भीषण सर्दी का दौर ‘चिल्लई-कलां’ भी शुरू हो गया है, जो 31 जनवरी तक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है, जिससे लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है।

Exit mobile version