भोपाल। (MP) देशभर में वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति देखने को मिल रही है. लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं. इसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधी और प्रशासनिक अधिकारी अपनी तरह से गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. जिससे वैक्सीन को लेकर लोगों के मन का डर निकल सके. ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है मध्यप्रदेश के बुदेलखंड के पिछले जिलों में वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में डर हैं. उन्हें लगता है कि वैक्सीन लगवाने से लोगों की मौत हो रही है.
इस भ्रम को दूर करने के लिये निवाड़ी जिले की पुलिस ने जहां जागृत करने के लिये संपूर्ण जिले में अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत पुलिस की एक अनूठी पहल सामने आयी है, जिसमें पुलिस वैक्सीन लगवाने वालों को एक विशेष अंदाज में तिरंगा का प्रतीक लगाकर सम्मान कर रही है तो वहीं दूसरी ओर न लगाने वालो को डेंजर साइन के पोस्टर गले में लटका रही है.
वैक्सीनेशन के लिए जागृत कर रही निवाड़ी पुलिस
निवाड़ी एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि ज़िले में कोरोना कि दूसरी लहर से राहत जरूर मिली है लेकिन अभी तीसरी लहर का अंदेशा भी बना हुआ है. इसलिए निवाड़ी पुलिस द्वारा लगातार लोगों को वैक्सीनेशन के लिये जागृत करने अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वाले लोगों को सच्चा देशभक्त बताते हुए उनके सीने पर तिरंगे का प्रतीक लगाकर उनका सम्मान किया जा रहा हैै. वहीं दूसरी ओर वैक्सीन ना लगवाने वाले लोगों को खतरनाक बताकर ‘मुझे ना छुएं मैंने अभी वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया है” का चेस्ट कवर पहनाकर शर्मसार किया जा रहा है. साथ ही उन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने की शपथ दिलाई है.