जल जीवन मिशन में लापरवाही पर फटकार
कांकेर। कांकेर ज़िले के कोयलीबेड़ा में आयोजित सुशासन तिहार के तीसरे चरण में बीजेपी सांसद भोजराज नाग का तेवर एक बार फिर उनके पुराने अंदाज़ में देखने को मिला। गुरुवार को समाधान शिविर के दौरान जब ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन से संबंधित समस्याएं रखीं, तो सांसद ने मंच पर ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई।
अधूरे काम और भ्रष्टाचार की शिकायत पर भड़के सांसद
शिविर में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अधूरे पाइपलाइन और पानी आपूर्ति की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। काम अधूरा छोड़ दिया गया है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस पर सांसद भोजराज नाग ने कार्यपालन अभियंता को मंच पर बुलाकर उन्हें लापरवाही और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया।
“ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं करते और कमीशन खाते हो” – सांसद
सांसद ने नाराजगी जताते हुए कहा, “सुशासन तिहार को मजाक बना के रखे हो। ग्रामीणों की समस्याएं हल नहीं हो रहीं और अफसर सिर्फ कमीशनखोरी में लगे हैं। ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।” उन्होंने इंजीनियर को साफ तौर पर चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
समस्याओं का जल्द निपटारा हो – सांसद की सख्त हिदायत
सांसद भोजराज नाग ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान है, न कि दिखावा करना। उन्होंने अफसर को आदेशित किया कि जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें। सांसद की इस सख्त कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि अब उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा। भोजराज नाग की जनहित में उठाई गई सख्त आवाज़ ने सरकारी मशीनरी को सतर्क कर दिया है।