घर से निकले थे नोटों के पहाड़, अब जेल में बंद मंत्री आलमगीर आलम ने दिया इस्तीफा

रांची। झारखंड सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम के घर से नोटों का पहाड़ मिला था। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अब उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 मई को आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था। यह तब हुआ जब एजेंसी ने 6 मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के अपार्टमेंट पर छापा मारा था और 37 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद किया था। छापेमारी के बाद आलम और लाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Exit mobile version