बलौदाबाजार। जिले के भदरा गांव के एक घर में मां और बेटी की अधजली लाश मिली है. सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं जांच के लिए फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंच गई…मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम भदरा में मां और बेटी की लाश एक घर में मिली… शरीर में चोट के निशान भी हैं. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मां और बेटी दोनों घर में अकेली रहती थीं.