बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदीया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जहरीले सांप के काटने से मां और बेटी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव में धरमू पारदी का परिवार रहता है। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। धरमू की पत्नी सतवती पारदी (35) अपनी बेटी देविका (9) के साथ फर्श पर सो रही थी। तभी एक जहरीला सांप कमरे में घुस आया और दोनों को डस लिया। सांप के काटने के बाद मां-बेटी की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत दोनों को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
इलाज के दौरान बच्ची देविका ने दम तोड़ दिया। वहीं, हालत गंभीर होने पर सतवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मां-बेटी की एक ही दिन में मौत से गांव में शोक का माहौल है। बच्ची प्राथमिक स्कूल में पढ़ती थी, जबकि मां खेती का काम करती थी। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है।