नई दिल्ली। मस्जिद में घुसकर नमाजियों पर बीयर स्प्रे से हमला करने का मामला कनाडा में सामने आया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, कनाडा के टोरंटो के एक टाउन में सुबह के नमाज के वक्त मिसिसॉगा के मोहम्मद मोइज उमर (24) तौर पर की है. बीयर स्प्रे के कारण मस्जिद में मौजूद नमाजियों को मामूली चोटें आई हैं.
पुलिस ने कहा कि हमला करने वाला शख्स ओंटारियो के मिसिसॉगा में डार अल-तौहीद इस्लामिक मस्जिद में गया और कथित तौर पर सुबह 7 बजे से ठीक पहले हथियार लहराते हुए उसने मस्जिद में मौजूद नमाजियों पर बीयर स्प्रे किया.
Congress प्रत्याशी यशोदा वर्मा की नामांकन रैली, सीएम भूपेश बघेल समेत ये नेता होंगे शामिल
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमले की निंदा की है. उन्होंने एक ट्वीट कर इस घटना को बेहद परेशान करने वाला बताया है. ट्वीट में ट्रूडो ने लिखा, ‘मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. कनाडा में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मैं आज इस समुदाय के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं उन लोगों के साहस की भी सराहना करना चाहता हूं जो आज सुबह मस्जिद में मौजूद थे.’