गर्ल्स स्कूल से 500 से अधिक छात्राओं ने किया अंबिकापुर के कोतवाली थाने का भ्रमण

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के हायर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल से 500 से अधिक छात्राओं के द्वारा अंबिकापुर के कोतवाली थाने का भ्रमण किया गया. दरसअल अमूमन देखा जाता है की पुलिस को देख लोगो मे भय देखने को मिलता है. जिसे दूर करने के लिए अंबिकापुर शहर के हायर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल के 500 से अधिक छात्राओं ने कोतवाली थाने का भ्रमण किया गया. 

इस दौरान महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं सहित अपराधिक गतिविधियों से कैसे सतर्क रहें और पुलिस को सूचना किस प्रकार करें इसको लेकर जानकारी दी गई. इधर बच्चों ने भी बखूबी थाने में आकर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का मौका मिला है. वही बच्चों ने यह भी कहा कि हम पढ़ाई कर आईपीएस बनने की की बात ही कही है. वही इस भ्रमण से छात्राओं का डर भी कम हो गया है और छात्राओं ने थाने की बारीकियों को भी समझा है।

Exit mobile version