एक साथ 50 से अधिक छात्र-छात्राएं हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के राजपुर में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालय की तस्वीर सुधरने का नाम नही ले रही है। आज एक साथ छात्रावास में रह रहे 82 बच्चे बीमार हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए सीएचसी राजपुर लाया गया। इस खबर के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। और लापरवाही सबके सामने आ गई है।

आज बालिका छात्रावास के 50 और बालक छात्रावास के 32 बच्चे बीमारी हालत में अस्पताल पहुंचे हैं। इसमें ज्यादातर वायरल फीवर के शिकार हैं और कुछ लोग टाइफाइड, लूज मोशन व आई फ्लू से ग्रसित हैं। 

वही मामला संज्ञान में आने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी बच्चों से मिलने के लिए अस्पताल जरूर पहुंचे हैं, लेकिन जिस उद्देश्य से इस संस्था की शुरुआत की गई थी। उसमें स्टूडेंट की हालत काफी खराब दिख रही है।

Exit mobile version