छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया…जिसमें कई महिला नक्सली भी शामिल हैं….बताया जा रहा है कि मृत नक्सलि में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल…. जिनकी शिनाख्तगी की जा रही है..शवों के पास से भारी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार भी मिले हैं..बता दें कि…. गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, CRPF की 65 और 211 बटालियन, और SOG नुआपाड़ा की संयुक्त टीम ने कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में अभियान के तहत नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। 19 जनवरी 2025 की शाम से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।
गरियाबंद मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सली ढेर, मारे जाने वाले में बड़े कमांडर भी शामिल, भारी मात्रा में हथियार बरामद, इलाके में सर्चिंग जारी
गरियाबंद
