Morbi bridge accident: 9 लोग गिरफ़्तार, ग़ैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने बताया है कि मोरबी पुल हादसे में अभी तक कुल मिलाकर 9 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

गुजरात के मोरबी में रविवार को माच्छू नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में गिर गए और कई लोगों की मौत हो गई थी.

राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोरबी पुल हादसे में अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मोरबी पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा, “कल साढ़े छह बजे हैंगिग ब्रिज टूटा है. काफी लोग उसमें पानी में गिरे हैं और गिरने से काफी लोगों की मौत हुई है. कल हमने जो एफआईआर की थी उसमें आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 की धारा लगाई गई है. उसमें अब तक नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

नौ लोग गिरफ्तार

Exit mobile version