मोपका-सेंदरी बाइपास बदहाल: विधायक ने कलेक्टर को मौके पर बुलाया, फोरलेन निर्माण और भारत-माला से जोड़ने के निर्देश

बिलासपुर। बिलासपुर के मोपका-सेंदरी बाइपास रोड की जर्जर हालत को लेकर सोमवार को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कलेक्टर संजय अग्रवाल और अन्य अफसरों को मौके पर बुलाकर सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने अफसरों को सड़क को फोरलेन में बदलने और भारत-माला प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

राज्य सरकार ने इस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 63.13 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। लेकिन विधायक शुक्ला का कहना है कि केवल डामरीकरण से काम नहीं चलेगा। यह सड़क भारी वाहनों, खासकर कोयला परिवहन के लिए उपयोग होती है, ऐसे में इसे भविष्य को ध्यान में रखकर नेशनल हाईवे की तर्ज पर टिकाऊ और चौड़ी सड़क में बदला जाना चाहिए।

दरअसल, इस सड़क की खस्ताहालत को लेकर प्रकाशित एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने सक्रियता दिखाई और सड़क के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने बताया कि सड़क की मौजूदा चौड़ाई 23 मीटर है, जिसे और बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए कुछ निजी जमीनों का अधिग्रहण भी करना पड़ सकता है।

फिलहाल, जिला प्रशासन ने गड्ढों को भरकर अस्थायी मरम्मत का दावा किया है, लेकिन बारिश में ट्रकों के फंसने की समस्या बनी हुई है। विधायक ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण इस तरह हो कि अगले 25-30 वर्षों तक कोई मरम्मत न करनी पड़े। प्रस्ताव राज्य और केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version