मोपेड सवार दंपती से लूट: मार्केट जाते वक्त महिला का पर्स छीन ले गए बाइक सवार बदमाश

बिलासपुर। बिलासपुर। शहर में बाइक सवार लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार की देर शाम सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मोपेड से मार्केट जा रहे दंपती को निशाना बनाकर दो बदमाश महिला का पर्स झपटकर फरार हो गए। यह वारदात शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक करबला रोड पर भाजपा कार्यालय के पास हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के अज्ञेय नगर निवासी राजीव कटकवार किराना व्यापारी हैं। वे गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे अपनी पत्नी यशु कटकवार के साथ मोपेड से करबला स्थित अपनी दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवक उनका पीछा करने लगे। भाजपा कार्यालय के पास पहुंचते ही बाइक सवारों ने मौका देखकर मोपेड के पीछे बैठी यशु के कंधे से पर्स झपट लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए।

अचानक हुई घटना से दंपती घबरा गए। राजीव और यशु ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बाइक की तेज रफ्तार के कारण वे उन्हें पकड़ नहीं सके। बदमाश गलियों में घुसकर ओझल हो गए। इसके बाद पीड़ित दंपती सीधे सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और घटना की जानकारी थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पीड़िता यशु कटकवार ने बताया कि उनके पर्स में नकद राशि, मोबाइल फोन, आधार कार्ड सहित कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। करबला रोड और आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। देर रात तक पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी रही, लेकिन फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Exit mobile version