7 साल से फरार आरोपी मोहसीन चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में आरोपियों की हो रही है लगातार गिरफ्तारी

नितिन@रायगढ़. नव पदस्थ थाना प्रभारी प्रवीण मिंज प्रभार लेते ही लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज 7 साल से फरार आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार किया गया हैए आपको बता दे घरघोड़ा थाना अंतर्गत 2016 में घरघोड़ा के विकास सारथी , जनेश्वर कुर्रे , मोहसिन खान ,राजकुमार चारों आरोपी मिलकर पीड़िता के साथ अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए छेड़खानी किया गया था. जिस पर घरघोड़ा थाने में मामला दर्ज कर आरोपी जनेश्वर कुर्रे विकास सारथी राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

वही 7 साल से फरार मोहसिन खान पिता मो समीम खान को नगर में घूमते हुए गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Exit mobile version