रायपुर। (Chhattisgarh) आज के दिन 4 साल पहले मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी। नोटबंदी के चौथे वर्षगांठ को मोदी सरकार के विश्वासघात दिवस के रूप में कांग्रेस मना रही है।
(Chhattisgarh) मोदी सरकार के इस फैसले पर हमला बोलते हुए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के विश्वासघात के दिवस में आज मना रहे।
Chhattisgarh: नशा, नाश का कारण, इसलिए इससे रहे दूर, इन जिलों में चरणबद्ध पदयात्रा आयोजित
(Chhattisgarh) लाखों लोगों बर्बाद करने नोटबंदी किया, हर एक नागरिक के खातों में 15 लाख आने का दावा किया था कहा गया ओ वादा।