MLA रोहित साहू के बिगड़े बोल; वोट नहीं तो विकास नहीं, समर्थकों को शराबी कहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजिम क्षेत्र के फिंगेश्वर और कोपरा में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले राजिम विधायक रोहित साहू विवादों में घिर गए हैं। विधायक ने अपनी चुनावी सभाओं के दौरान अपने ही समर्थकों से तीखी बहस की, जिससे माहौल गरमा गया।

बोरसी में हुई एक सभा के दौरान विधायक ने अपने ही समर्थकों को गाली-गलौच करते हुए पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल और कांग्रेस पार्टी के बारे में विवादित टिप्पणी की। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ भड़क उठी और हंगामा मच गया। विधायक ने कहा, “तंय दारू पीके मोर सामने बात मत कर। समझ गे, अभी अंदर करवाहूं।” इस बयान के बाद आसपास के गांवों में भी नाराजगी फैल गई।

विधायक ने अरंड गांव में भी ऐसा ही विवादित बयान दिया, जहां लोगों ने उनसे मूलभूत सुविधाओं की मांग की। विधायक ने कहा कि पिछले चुनाव में इस क्षेत्र से समर्थन नहीं मिलने की वजह से उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई।

बासीन, चरौदा और बेलर में भी इसी तरह के विवादों की खबरें सामने आई हैं, जहां विधायक की टिप्पणियों से पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में नाराजगी पाई जा रही है।अब सभी की नजरें रविवार को होने वाले पंचायत चुनाव पर टिकी हैं।

Exit mobile version