रायपुर। बढ़ते अपराध पर विधायक रंजना साहू का बयान सामने आया है। छत्तीसगढ़ में गृह विभाग है कि नहीं बहुत संशय का विषय है। ऐसे गंभीर मामलों पर सीएम और गृह मंत्री चुप है। ऐसी बड़ी घटनाओं पर कार्यवाही न होना। सरकार के संरक्षण के कारण ऐसे लोग पनप रहे हैं। छत्तीसगढ़ में माता-पिता डरे हुए हैं बच्चों को खेलने के लिए बाहर नहीं भेज रहे हैं। नैतिक रूप से सरकार में रहने का अधिकार नहीं है।
बढ़ते अपराध पर विधायक रंजना साहू का बयान, कहा-छत्तीसगढ़ में गृह विभाग है कि नहीं बहुत संशय का विषय
