कोरबा

Korba कलेक्टर को लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल बोले- मैं उनकी कार्यप्रणाली से नाखुश हूं, सड़क निर्माण कार्य रोकने के बाद से उपजा विवाद, उच्च स्तरीय जांच का भी कर चुके हैं मांग

कोरबा। छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल रायपुर से लौटते समय कुछ देर बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन में रुके. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरबा कलेक्टर रानू साहू की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से कलेक्टर साहिबा पदस्थ हुई हैं, मैं तो उनसे बात ही नहीं करता. मैं उनकी कार्यप्रणाली से नाखुश हूं. उन्हें कहा कि कलेक्टर रानू हमेशा से हमेशा से विवादित रही हैं.

Bilaspur: ये कैसी लापरवाही ! सिम्स अस्पताल में मरीज के नाश्ते में मिला कीड़ा, डॉक्टर से की शिकायत तो बोले- हम कुछ नहीं कर सकते, कर्मचारी ने प्लेट छीनने की कोशिश, ठेकेदार को नोटिस जारी

मालूम हो कि राजस्व मंत्री और कोरबा कलेक्टर रानू साहू के बीच विवाद होने का एक कारण सड़क का निर्माण का है. कलेक्टर रानू साहू ने जिले की एक सड़क के निर्माण के कार्य को रोक दिया है. जिसके बाद ये विवाद उपजा है.  इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी हुई. उन्होंने पूरे मामले में मुख्यमंत्री मंत्री सहित कई लोगों को कलेक्टर रानू साहू की शिकायत करने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button