बलौदाबाजार। जिले में विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी न्यायिक 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अब वह 21 अक्टूबर तक रायपुर सेंट्रल जेल में बंद रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधायक यादव को कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने देवेंद्र यादव के मामले में अभी तक कोर्ट में अभियोग पत्र प्रस्तुत नहीं किया हैं। उसके लिए 21 अक्टूबर समय मांगा है।
पेशी में देवेंद्र यादव की ओर से न्यायिक रिमांड बढ़ाए जाने का विरोध किया। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की बलौदाबाजार में 10 जून को हुए हिंसा और आगजनी के मामले में 17 अगस्त को गिरफ्तारी हुई थी।
विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें….21 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक रिमांड
