विधायक बृजमोहन ने पुलिस को दी चेतावनी, यदि पत्रकार को नहीं मिला न्याय तो सड़क पर उतरेगी भाजपा

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। अंबिकापुर प्रवास पर पहुंचे भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस एवं अधिकारीयों के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस को चेतावनी दी हैं कि सत्ता पार्टी के ईसारे में द्वेषपूर्वक कार्रवाई करना बंद करें नहीं तो आने वाले समय में पुलिस को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। इन दिनों छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे हमले और पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे झूठे मुकदमे को लेकर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पुलिस को चेताया है।

दरअसल सरगुजा में विगत दिनों इलेक्ट्रिकल मीडिया के पत्रकार सुशील कुमार बखला को कांग्रेस नेता इरफ़ान ने सिद्धकी ने जातिसूचक और भद्दी-भद्दी गाली देकर जान से मारे की धमकी बस इस बात को लेकर दी थी कि पत्रकार सुशील बखला बतौली के चिरंगा स्थित विवादित माँ कुदरगढ़ी एल्युमिनियम रिफाइनरी फैक्ट्री का खबर बनाने पहुंचे। इधर पीड़ित पत्रकार सुशील बखला की शिकायत पर अंबिकापुर अजाक पुलिस ने आरोपी इरफान सिद्धकी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। लेकिन इस मामले में अबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जबकि कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सुशील बखला पर दबाव बनाने के लिए उलट पत्रकार पर ही आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

सत्ता पार्टी के दबाव में पीड़ित पत्रकार सुशील बखला के खिलाफ द्वेषपूर्वक हुई इस कार्रवाई से नाराज़ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहां कि सत्ता के इशारे पर इस तरह की कार्रवाई पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। वही विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यदि इस मामले में जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Exit mobile version