पंडरिया में तीज मिलन समारोह, 2500 से अधिक महिलाओं की सहभागिता
पंडरिया। विधायक भावना बोहरा ने 18 अगस्त को सामुदायिक भवन, पंडरिया में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र की 2500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समूह को 11,000 रुपये, द्वितीय को 5,100 रुपये और तृतीय को 2,100 रुपये दिए गए। वहीं, एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम को 5,100 रुपये, द्वितीय को 2,100 रुपये और तृतीय को 1,100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि “तीज पर्व हमारी संस्कृति, परंपरा और नारी शक्ति का प्रतीक है। यह पर्व नारी के संवेदना, समर्पण और स्नेह का संदेश देता है। तीजा में महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और पति की दीर्घायु की कामना करती हैं।” उन्होंने आगे कहा कि तीज सिर्फ धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है, जो नई पीढ़ी को परंपराओं और मूल्यों से जोड़ता है।
भावना बोहरा ने बताया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना जैसी योजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं बल्कि महिलाओं की भूमिका और योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का प्रयास है। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।