श्री राम मंदिर पहुंचे विधायक आशीष छाबड़ा, भक्तों को किया प्रसादी का वितरण,जिले वासियों ने बढ़-चढ़कर कर लिया हिस्सा

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा।  विधायक आशीष छाबड़ा शहर के ऐतिहासिक गांधी चौक में स्थित भगवान श्रीराम मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए प्रसादी वितरण केंद्र पहुंचे और उन्होंने लोगों को प्रसाद का वितरण कर जिलेवासियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की। 

वही आज रामनवमी के पावन अवसर पर नगर के राम जन्मोत्सव समिति की ओर से मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में विधि विधान प्रभु श्री राम के प्रतिमा की स्थापना की जाएगी और आचार्य कमलेश तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभु श्री राम की महाआरती होगी। साथ ही आज मूर्ति स्थापना के बाद कल 31 मार्च को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति की ओर से नगर में प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Exit mobile version