दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले में होने वाले शंकराचार्य जी के भागवत कथा को लेकर विधायक आशीष छाबड़ा ने निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय में जगतगुरु शंकराचार्य अमुक्तेश्वरम जी महाराज के भागवत कथा का आयोजन 26 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाएगा।
जगतगुरु शंकराचार्य बनने के बाद पहली भागवत कथा का आयोजन छत्तीसगढ़ में हो रहा है इसी को लेकर शहर के लोगों में भारी उत्साह है, और कथा के लिए भव्य पंडाल सहित अन्य व्यवस्थाएं की तैयारी की जा रही है ,भागवत कथा में राजनेताओं आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक आशीष छाबड़ा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।