गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा. जिले के डभरा ब्लॉक अंतर्गत संचालित आरकेएम पावर उचपिंडा में नाइट ड्यूटी कर रहे युवक गजेन्द्रा मनहर की गायब होने की सूचना परिजनों ने डभरा थाने में दी थी, डभरा थाने ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर डभरा थाना प्रभारी अमीत सिंह अपने टीम के साथ तत्काल मौके पर जाकर पावर प्लांट का निरीक्षण किया गया. पुलिस टीम ने तीन चार घंटे युवक की खोजबीन की. इसी बीच युवक का शव निर्माणाधीन लिफ्ट में रस्सी से लटका हुआ मिला. देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गयी.
मृतक युवक ग्राम सिघरा थाना मालखरौदा निवासी बताया जा रहा है. परिजन पहले से ही युवक के सकुशल वापसी के लिए चक्काजाम व आंदोलन पावर प्लांट के आगे कर रहे थे. शव मिलने से और आक्रोशित हो गये और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व ₹50 लाख रुपये मुआवजा तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर जांजगीर पुलिस उप अधीक्षक व डभरा एसडीएम ,तहसीलदार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे. अधिकारियों के समझाईस व आश्वासन के बाद मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व 11लाख रुपए मुआवजा की घोषणा के बाद परिजनों ने लगभग रात दो बजे चक्काजाम समाप्त किय.
डभरा एसडीएम के आदेश पर तीन डॉक्टरों की टीम ने युवक के शव का पोस्टमार्टम आज सुबह डभरा में कराया गया, साथ ही शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है,
आपको बता दें कि RKM पावर प्लांट में दो माह में यह दूसरी घटना है और आए दिन इस तरह की घटनाएं इस प्लांट में होते रहती है,,