अमृतसर। भारत की पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में मिसाइल गिरने की घटना सामने आई है। यह मिसाइल अमृतसर के तीन गांवों दुधाला, जेठूवाल और पंधेर में पाई गई।
अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में जानकारी आर्मी को दे दी गई है और उनकी टीम को मौके पर बुलाया गया है। यह मिसाइल क्या है, इसका पता आर्मी ही बता सकती है। इसके बाद, अमृतसर में ब्लैकआउट भी किया गया। पंजाब पुलिस ने इस घटना के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। यह निर्णय गृह मंत्री की बैठक के बाद लिया गया था।
डिफेंस एक्सपर्ट्स ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह मिसाइलें वही हैं, जिन्हें भारत और पाकिस्तान दोनों देश अपनी सेनाओं में इस्तेमाल करते हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तान की तरफ से इन मिसाइलों से हमला किया गया हो सकता है, लेकिन भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। ये मिसाइलें फटी नहीं, यानी विस्फोट नहीं हुआ।
अमृतसर में धमाकों की आवाज और ब्लैकआउट
अमृतसर में बुधवार रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे तक 7 मिनट के अंदर 6 बार धमाकों की आवाज आई। इसे लेकर पुलिस ने इसे सोनिक साउंड बताया, जो तेज गति वाले विमान से उत्पन्न होती है। हालांकि, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ये आवाजें कोई खतरे का संकेत नहीं थीं और शहर में किसी हमले की पुष्टि नहीं की गई है। अमृतसर में रात 10:30 से 11 बजे तक ब्लैकआउट किया गया, और फिर रात 1:56 बजे दोबारा ब्लैकआउट किया गया, जो करीब ढाई घंटे तक चला। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये आवाजें बहुत तेज थीं, जिससे लोग घबराए।
जालंधर में धमाके की आवाज
उधर, जालंधर में भी रात 1 बजे के बाद धमाकों की आवाज सुनाई दी। जालंधर पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि यह धमाका ट्रक के टायर फटने से हुआ था। पुलिस ने इलाके की चेकिंग भी की और स्थिति को सामान्य बताया। पंजाब प्रशासन ने सभी नागरिकों से घबराने के बजाय सतर्क रहने और घर में रहने की अपील की है।