धौलपुर। राजस्थान में बेखौफ हो रहे बदमाशों ने अब धौलपुर में पुलिस उपाधीक्षक पर ही गोली दाग दी. बदमाशों ने पहले अपनी बहन का लग्न टीका ले जा रहे बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. वारदात के बाद भाग रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में धरदबोचा. इसी दौरान बदमाशों ने डीएसपी पर गोली दाग दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाईं तो वे बदमाशों के पैरों में लगी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
गोली डीएसपी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी
इसी दौरान पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से बिचोला मोड़ के पास मुठभेड़ हो गई. आरोपी युवकों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी. गनीमत रही कि बाइक सवार युवकों की ओर से की गई फायरिंग में गोलियां डीएसपी दीपक खंडेलवाल की बुलेट प्रूफ जैकेट और दिहौली पुलिस थाने के वाहनों पर लगी. बदमाशों के गोलियां लगने के बाद पुलिस ने उनको दबोच लिया. बदमाशों की पहचान विष्णु उर्फ भूरा भगत निवासी करका खेरली और नीरज जाट निवासी महेन्द्र सिंह का अड्डा थाना दिहौली के रूप में हुई है.
बदमाशों से पुलिस ने जब्त किए हथियार
एसपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 12 बोर की एक बंदूक और 315 बोर के देशी कट्टे सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी विष्णु भगत दिहौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ फायरिंग के पहले भी मामले दर्ज हैं. बदमाशों की फायरिंग में घायल हुए ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर को पहले उपचार के लिए राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करया गया. बाद में उसे वहां से उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.