छत्तीसगढ़

पचधारी में डूबा नाबालिग, तलाश जारी,,पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद

रायगढ़। जब पूरा शहर जन्माष्टमी का त्योहार मानने में जुटा था,उसी बीच शहर के डेथ स्पॉट के नाम से पहचाना जाने वालाे पचधारी डेम में नहाने गया एक नाबालिग डूब गया…बताया जा रहा है कि पचाधारी में डूबने वाले नाबालिग युवक की पहचान पप्पू चौहान पिता प्रकाश चौहान उम्र 17 वर्ष निवासी दरोगा पारा के रूप में हुई है। जो घर बालों को बिना बताए अपनी उम्र से बड़े कुछ परिचित लोगों के साथ प्रतिबंधित पचधारी डेम में नहाने आया था। डेम के ऊपर से जब मृतक पप्पू चौहान ने पानी में छलांग लगाई तो वो फिर गहराई में चला गया। काफी देर तक बनही आने पर इसके साथ आए युवक किसी को बिना कुछ बताए अपने अपने घर चले गए,लेकिन पप्पू चौहान घर वापस नही आया। इधर बीती रात 11 बजे घर वालों को मालूम चला कि पप्पू चौहान पचधारी डेम गया था। वहां से वापस नही आया।इस पर घर वाले इसे खोजने निकल गए। रात 11 बजे तक उसे खोजने के बाद रायगढ़ विधायक ने बिना समय गंवाए बच्चे की तलाश करने का निर्देश जारी किया। परंतु नदी में तेज बहाव और पानी अधिक होने के कारण एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने सुबह जल्दी तलाशी का आश्वासन दिया। आज सुबह पुलिस अधीक्षक की रायगढ़ और परिजनों की उपस्थिति में पुलिस और होमगार्ड की टीम ने तलाशी शुरू की समाचार लिखे जाने तक नदी में डूबे नाबालिग का शव खोजा नही जा सका था। हालाकि गोताखोर टीम ने खोजबीन का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया।

Related Articles

Back to top button