कोलकाता। जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुए हंगामा मामले में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु, उनके ड्राइवर और TMC नेता ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इन पर शारीरिक हमला और धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। यह कदम एक छात्र की शिकायत के बाद उठाया गया, जो 1 मार्च को इस घटना में घायल हुआ था।
हाईकोर्ट ने 5 मार्च को आदेश दिया कि आंदोलन कर रहे छात्रों की शिकायतों पर भी FIR दर्ज होनी चाहिए, न कि सिर्फ TMC से जुड़े आरोपों पर। जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों का आरोप था कि मंत्री ने उनकी बात सुने बिना गाड़ी में बैठकर जाने की कोशिश की, जिसके बाद छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इसी दौरान कुछ छात्र गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए और कार की विंडस्क्रीन टूट गई, जिससे दो छात्र घायल हो गए।
TMC ने आरोप लगाया कि मंत्री के साथ मारपीट की गई और उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं, SFI ने कहा कि छात्रों की सिर्फ एक मांग थी कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए जाएं, लेकिन TMC के लोग ही हिंसा का कारण बने। घायल छात्र के पिता ने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष रहकर काम करना चाहिए और न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा बना रहना चाहिए।