रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर की सीट हार चुके है। उन्हें पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने हराया है। भाजपा के रामकुमार टोप्पो को 49053 वोट मिले हैं। वहीं अमरजीत भगत को 40130 मत मिले है। जीत का फासला इस सीट में 8923 है। बताते चलें आजादी के बाद पहली बार इस सीट पर भाजपा जीतकर आये हैं। चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक भाजपा 55,कांग्रेस 32, अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है।
मंत्री अमरजीत भगत को मिली हार, आजादी के बाद पहली बार जीती बीजेपी
