रेत माफियाओं को रोकने के लिए खनिज विभाग ने अपनाया ये तरीका……देखिए वीडियो

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। राजिम में लगातार अवैध उत्खनन की खबरें सामने आ रही थी। रेत माफियाओं की दबंगई इस हद तक बढ़ गई थी कि हाल फिलहाल में खनिज विभाग के अधिकारियों, यूट्यूबर व ग्रामीणों के साथ मारपीट का वीडियो बीते दिनों सामने आया था। इसके बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी रेत उत्खनन पर लगाम कसने में असफल दिखाई दिए। वहीं अब अधिकारियों ने रेत माफियाओं को रोकने के लिए 25 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी क्रांकीट की दीवार खड़ी कर दी है. जिससे की रेत माफियाओं पर लगाम लगाया जा सके हैं। खनिज विभाग चौबेबांधा और सिंधौरी के अवैध रेत घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर क्रांकीट की दीवार खड़ी कर दी है। जिससे उस इलाके में अवैध उत्खनन बंद हैं। हालांकि खनिज विभाग की इस कार्यवाही का लोगों के बीच जमकर चर्चा हो रही है।

आपको बता दें कि इस इलाके में रेत माफिया काफी सक्रिय है। जिससे ग्रामीण भी काफी परेशान थे। वहीं नदियों के अस्तित्व पर भी संकट मंडराने लगा है। ग्रामीण नदियों के पानी को पीने के साथ निस्तारी के प्रयोग में भी लाते हैं। जिससे की उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वहीं नदियां भी सूखने के कागार पर आ गई थी। लेकिन खनिज विभाग की यह कार्यवाही आखिर कितने दिनों तक रेत माफियाओं पर लगाम लगा पाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, हालांकि इस वक्त तो रेत अवैध उत्खनन बंद हैं।

Exit mobile version