लाखों की एमपी निर्मित अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

राजनांदगांव। अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बसंतपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लाखों रुपये की मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब बरामद की है। आरोपी कार के जरिए शराब को राजनांदगांव जिले में खपाने की योजना बना रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी।

जानकारी के अनुसार, बसंतपुर थाना पुलिस ने आरके नगर क्षेत्र में विशेष पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस ने तत्काल कार और शराब को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

शहर में अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर बसंतपुर थाना क्षेत्र में लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई और भी तेज की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज आचार्य निवासी बोरसी (दुर्ग) और रोशन साहू निवासी धौराभांठा (धमधा, बेमेतरा) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़, बलौदाबाजार और बेमेतरा जिलों में पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब, कार और मोबाइल सहित कुल कीमत 7,46,414 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पम्मे सरदार और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। तस्करी के इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है।

Exit mobile version