मिग 21 क्रैश: हनुमानगढ़ में घर की छत पर गिरा, 4 की मौत

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हनुमानगढ़ के एक गांव में एक मिग-21 एक घर की छत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है। वहीं, पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है।

एयरफोर्स ने बयान जारी कर बताया, वायुसेना के MiG-21 ने आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी. तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहे. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 

इससे पहले जुलाई 2022 में राजस्थान के बाड़मेर के पास एक ट्रेनिंग उड़ान के दौरान मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में भारतीय वायु सेना (IAF) के दो पायलट शहीद हो गए थे.

Exit mobile version