बीपत सारथी@मरवाही। ब्लॉक के ग्राम पंचायत पंडरी में जंजीर में जकड़े हुए मानसिक रोगी एक युवक की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आईं है, जो सभ्य समाज और इंसानियत को शर्मशार कर रही है। दरअसल पंडरी ग्राम में मानसिक रोगी युवक मंगल सिंह एक हफ्ते से जंजीर में जकड़ा हुआ भूख प्यास से इधर-उधर घूम रहा है,
मानसिक विक्षिप्त युवक के बारे ग्रामीणों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है आसपास के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी मे आए दिन चोरी करता है इसलिए ग्रामीण परेशान होकर कोई इसे बेड़ियों में जकड़ कर सजा दिया है। कोई उसका इलाज कराने वाला नहीं है इस कारण किसी के द्वारा जंजीरों में जकड़ दिया गया है। बहरहाल अंधविश्वास को बढ़ावा देकर जंजीरों से जकड़ कर मानसिक विक्षिप्त युवक का यह कैसा इलाज है,आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है अब देखना यह होगा प्रशासन के द्वारा मानसिक विक्षिप्त युवक पर कब तक संज्ञान लिया जाता है, यह देखना सुनिश्चित होगा…