रायपुर। राजधानी से नवा रायपुर और वहां से अभनपुर के बीच नई पटरी का परीक्षण बुधवार को होना था, लेकिन वह अचानक कैंसिल हो गया। अब ट्रायल के लिए ट्रेन चलाने की अगली तारीख घोषित नहीं की गई है। जब तक ट्रायल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी, तब तक ट्रेन का परिचालन इस रूट पर शुरू नहीं हो पाएगा।
जानकारी के मुताबिक ट्रायल ट्रेन प्लेटफॉर्म 7 पर खड़ी थी। ड्राइवर और गार्ड भी रेडी थे। चरोदा से 8 कोच का खाली मेमू रैंक भी रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 पर आकर खड़ा हो गया। सुबह 10 बजे ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 7 से रवाना होना था। इस बीच रेलवे ने समय में बदलाव कर उसे 11 बजे कर दिया। मंडल कार्यालय के अफसर भी प्लेटफॉर्म पर पहुँच गए। उसके बाद ऐन मौके पर रेलवे ने रैक वापस बी एमवाई चरोदा भेज दिया। 9 साल के लंबे इंतजार के बाद मेमू चलनी थी। जिसका लोगों को भी बेसब्री से इंतजार था…