श्रीनगर। पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए 10 नवंबर के ब्लास्ट को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह धमाका इस बात का सबूत है कि देश में असुरक्षा तेजी से बढ़ रही है और जम्मू-कश्मीर में केंद्र की नीतियां पूरी तरह विफल रही हैं।
महबूबा ने कहा— “सरकार ने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानियां लाल किले के सामने गूंज रही हैं। आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन आपकी नीतियों ने दिल्ली को ही असुरक्षित कर दिया।”
गौरतलब है कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट में पुलवामा के रहने वाले डॉ. उमर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा दिया था। इस हमले में 13 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। मामला व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़ा माना जा रहा है।
इस जांच में दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, यूपी पुलिस के साथ NIA, NSG और ED भी शामिल हैं। अब तक इस मॉड्यूल से जुड़े 6 डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
महबूबा के बयान की प्रमुख बातें
उनका कहना है कि देश में हिंदू-मुस्लिम राजनीति बढ़ने से असुरक्षा भी बढ़ रही है। वोट की राजनीति के चलते समाज में खून-खराबे का खतरा बढ़ा है।
उन्होंने कहा— “दिल्ली के लोगों को सोचना चाहिए कि नफरत बढ़ने से देश का नुकसान होता है। देश किसी की कुर्सी से बड़ा है।”
आतंक की राह पकड़ने वाले युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि यह रास्ता न केवल उनके लिए, बल्कि उनके परिवार, जम्मू-कश्मीर और देश के लिए भी घातक है। कई निर्दोष जिंदगी दांव पर लग रही हैं।
