एक शख्स पड़ोसी की बच्ची को कार में बैठाकर घुमाने ले गया. इसी दौरान रास्ते में उसे ठेका दिखा तो वह कार को लॉक कर शराब पीने चला गया. शराब पीते-पीते वह भूल गया कि कार में बच्ची बैठी है. जब तक उसे होश आया, बहुत देर हो चुकी थी. कार में लॉक बच्ची का दम घुट चुका था. घटना यूपी के मेरठ का है…
पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां फौजी सोमवीर की 3 साल की बेटी को पड़ोसी नरेश बिना बताए कार में बैठा कर ले गया था. लेकिन बीच रास्ते वह बच्ची को कार में लॉक करके शराब पीने चला गया. कुछ घंटे बाद जब वापस लौटा बच्ची कार में बेसुध मिली. दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल, मृतका के परिजनों की तहरीर पर पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, सेना में तैनात सोमवीर ने थाने में तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि वह CIH आर्मी में तैनात है और 30 अक्टूबर को घर पर नहीं थे. सिर्फ पत्नी व बच्चे घर पर थे. जब पत्नी घरेलू कार्य कर रही थी तभी 3 वर्षीय बेटी जो घर के बाहर खेल रही थी उसे पड़ोस का रहने वाला नरेश बिना बताए अपने साथ गाड़ी में बिठाकर चला गया. नरेश भी आर्मी मैन है.