रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में माजदा वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कापू थाना क्षेत्र के माड़वाताल घाट की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेली जिले के खर्रीपारा निवासी चालक मनोज गंधर्व (39) और खलासी शुभम (26) माजदा वाहन में बेमेतरा से गुड़ लेकर पत्थलगांव पहुंचे थे। वहां गुड़ खाली करने के बाद उन्होंने किलकिला के पास किसी गांव से सेमर की लकड़ियां लोड कीं, जिन्हें रायपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन देर रात माजदा वाहन जब माड़वाताल घाट से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार और संकरे मोड़ की वजह से वाहन बेकाबू होकर घाट से नीचे गिर गया। इस दौरान माजदा पलट गया और उसका इंजन चालक के ऊपर आ गिरा, जिससे मनोज गंधर्व की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रात के समय हुई और जगह घाटी और जंगल क्षेत्र में होने के कारण रेस्क्यू में काफी कठिनाई आई। रात में ही कुछ राहगीरों ने दुर्घटनास्थल को देखकर कापू पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन घना अंधेरा और दुर्गम रास्ता होने के कारण रात में रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया। बुधवार सुबह क्रेन और अन्य संसाधनों की मदद से वाहन को सीधा किया गया और लकड़ियां हटाकर चालक के शव को बाहर निकाला गया। वहीं घायल खलासी शुभम को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।