रायपुर। रायपुर नगर निगम में मेयर मीनल चौबे ने अपना पहला बजट पेश किया। यह बजट 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का है, जो पिछले साल से 400 करोड़ कम है। इस दौरान सभी पार्षद सभा में मौजूद थे।
मेयर मीनल चौबे पीले रंग की मखमली फाइल में बजट लेकर निगम कार्यालय पहुंचीं। इस फाइल पर एक ओर निगम का लोगो और दूसरी ओर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर छपी थी। बजट पेश करने से पहले उन्होंने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की। महापौर चौबे पीली साड़ी में बजट लेकर पहुची है। सभा के दौरान, साहित्यकार विनोद शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने पर उन्हें बधाई दी गई। साथ ही, सामान्य सभा में बैठक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है, जैसे 15 साल पुराने कारपेट और चेयर को बदलना। मेयर मीनल चौबे ने बताया कि इस बजट में शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और परियोजनाएँ शामिल हैं, जिनसे रायपुर की सूरत बदलेगी।
बजट में शामिल प्रमुख घोषणाएँ
- 2 मल्टीलेवल पार्किंग
- 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स
- रायपुरा से महादेव घाट तक गौरव पथ का निर्माण
- ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के लिए 25-25 करोड़ रुपये खर्च कर 2 मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएंगी।
- रायपुरा से महादेव घाट के बीच गौरव पथ बनाने की योजना है।
- गंज मैदान में एक नई पार्किंग बनाई जाएगी, जो जयस्तंभ चौक और कलेक्टोरेट जैसी होगी।