MAUSAM: एमपी के 40 शहरों में पारा 40 के पार, राजस्थान में हीटवेव अलर्ट

दिल्ली।  देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। कहीं तेज गर्मी परेशान कर रही है तो कहीं तेज आंधी-बारिश और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। 40 शहरों में तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में दिन और रात दोनों वक्त गर्मी का असर दिख रहा है।

राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट

राजस्थान में भले ही रविवार को थोड़ी राहत रही, लेकिन 23 और 24 अप्रैल को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। चूरू सबसे गर्म शहर रहा, जहां पारा 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा और बूंदी में लू चलने की आशंका है।

23 राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही

अन्य राज्यों में मौसम का हाल

Exit mobile version