MAUSAM: MP में तापमान 36°C तक पहुंचेगा, 9 राज्यों में बढ़ेगी गर्मी

 दिल्ली। देश में अब मौसम बदलने वाला है। अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 9 राज्यों में गर्मी बढ़ेगी। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अफगानिस्तान के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो गया है, जो 9 मार्च की रात को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा।

इस वजह से तापमान बढ़ेगा और ठंडक खत्म हो जाएगी। 15-16 मार्च तक तापमान अधिक बना रहेगा और सुबह-रात की सर्दी भी खत्म हो जाएगी। सीनियर वेदर एक्सपर्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि होली (13-14 मार्च) के दिन मध्य प्रदेश में तापमान 35-36°C तक पहुंच सकता है। वहीं, राजस्थान में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जगहों पर गर्मी बढ़ेगी।

राज्यों का मौसम हाल:

Exit mobile version